राज्य समाचार

दून में नकली सीमेंट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड

1100 से ज्यादा नकली सीमेंट के कट्टे बरामद

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

देहरादून। देहरादून पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गोदाम से मौके पर 1100 से ज्यादा नकली सीमेंट के कट्टे बरामद किए हैं। सीमेंट बनाने वाले गैंग के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में जल्द कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है।

रायपुर के थानाध्यक्ष दिलवर नेगी के बताया कि 22 जुलाई को थाना रायपुर में हरि बल्लभ निवासी नथुवावाला दोनाली ने तहरीर में बताया गया कि उनका भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए उनके द्वारा डीलर से सीमेंट मंगवाई गई थी। सीमेंट डीलर द्वारा उन्हें नकली सीमेंट दी गई है। जिस आधार पर धारा 420 आईपीसी का मुकदमा थाना रायपुर पर पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक दीपक रावत के सुपुर्द की गई।

विवेचना में पता चला कि रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चैक थाना पटेल नगर यूटिलिटी वाहन चालक है। अभियुक्त अशोक पुत्र साधू राम निवासी कावली रोड हरीपुरम मकान नंबर 113 थाना वसंत विहार देहरादून का तेलपुर थाना पटेल नगर क्षेत्र में सीमेंट का गोदाम में जहां पर उसके द्वारा अपने साथी रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चैक थाना पटेल नगर, इमरान निवासी ब्राह्मण वाला पटेल नगर के साथ मिलकर नकली मिलावटी सीमेंट बनाकर अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से ग्राहकों को बेचते हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल घटना का अनावरण कर, नकली माल मिलावटी सीमेंट बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिस पर क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीमें गठित कर दिशा निर्देश दिए गए।

Related posts

उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने श्रीराम मंदिर निर्माण पर श्रमदान किया।

Dharmpal Singh Rawat

राज्य आंदोलनकारी एवं भेषज संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने का निधन।

Dharmpal Singh Rawat

लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन के दौरान किसानों की हत्या एवं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment