राष्ट्रीय समाचार

केन्द्र सरकार विपक्षी नेताओं, दलों को डराने की कोशिशें की कर रही हैं:अरविंद केजरीवाल।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर राजनीतिक दल के नेताओं और कारोबारियों को डराने का आरोप लगाया है। प्रेस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “…इन्होंने कहा स्कूल के क्लासरूम बनाने, बिजली, सड़कों के निर्माण, पानी में घोटाला हुआ है। सारी जांच करा ली लेकिन कुछ नहीं निकला। अब पता चल रहा है कि यह पूरा शराब घोटाला ही फर्जी है… इनके पास एक भी सबूत नहीं है।”

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने हमारी इतनी जांच की, क्या कुछ सामने आया? आपने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुना, पूरा शराब घोटाला झूठा है, एक पैसे का भी लेन-देन नहीं हुआ…जज की ओर से सबूत मांगा गया लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं था। कुछ दिनों में शराब घोटाला बंद हो जाएगा और वे कुछ और लेकर सामने आ जाएंगे। केन्द्र सरकार केवल लोगों को एजेंसियों और जांचों में उलझाए रखना चाहते हैं। वे न तो खुद काम करेंगे और न ही किसी को काम करने देंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर विपक्षी नेताओं, दलों को डराने की कोशिशें की जा रही हैं। केवल विपक्षी नेताओं को ही नहीं, बल्कि कई कारोबारियों को भी निशाना बनाने का काम किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर कहा कि भारत में डर का माहौल बनाया जा रहा है। देश के लिए यह अच्छा नहीं है।

दिल्ली आबकारी नीति-2021  मामले में ‘आप’ नेता संजय सिंह पर लगे आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सब कुछ झूठ है, सभी बयान झूठे है।

 

 

Related posts

नफरत, हिंसा और वहिष्कार हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रहे हैं: राहुल गांधी।

Dharmpal Singh Rawat

16वें उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा।

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश में आपदा की स्थिति और संचालित राहत व बचाव कार्यों की करी समीक्षा बैठक ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment