राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल विद्युत परियोजना प्रभावित 17 कृषकों को भूमि एवं वृक्षों के मुआवजे के रूप में कुल 11 लाख 88 हजार 70 रूपये के चेक प्रदान किए।

देहरादून 26 अगस्त 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय में व्यासी जल विद्युत परियोजना की 220 केवी लाइन निर्माण के दौरान पछवादून के बिन्हार क्षेत्र, जाखन के 17 प्रभावित कृषकों को भूमि एवं वृक्षों के मुआवजे के रूप में कुल 11 लाख 88 हजार 70 रूपये के चेक प्रदान किए।

कैम्प कार्यालय में आए प्रभावी किसानों ने 16 अगस्त को अतिवृष्टि और भूस्खलन की वजह से जान-माल के नुकसान से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा शीघ्र व्यवस्था करवाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

प्रबंध निदेशक पिटकुल पी.सी. ध्यानी ने बताया कि पावर ग्रिड से ई.आर.एस. टावर मंगाकर व्यासी परियोजना से उत्पादित 120 मेगावाट विद्युत की निकासी हेतु सुरक्षात्मक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। ई.आर.एस. टावर से ऊर्जा निकासी में 14-15 दिन का समय लगने की सम्भावना है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल उपस्थित थे।

Related posts

सीएम तीरथ ने पीएम मोदी से की भेंट

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून में 26 से एक मार्च तक चलेगा बजट सत्र

Dharmpal Singh Rawat

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शाक्त, शैव एवं वैष्णव सर्किट पुस्तकों का विमोचन किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment