राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा टनकपुर में ₹5590.70 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप हेतु भूमि पूजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में ₹5590.70 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग एवं टायर शॉप के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं भी की जिसमें टनकपुर एवं बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में 10-10 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड के अंतर्गत टनकपुर एवं बनबसा के शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई स्थापित किया जाएगा। महात्मा गांधी जूनियर विद्यालय टनकपुर का उच्चीकरण किया जाएगा। पूर्णागिरि के ठुलीगाड़ जमरानी सैलागढ़ में एक पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। टनकपुर से देहरादून के लिए वोल्वो बस का संचालन किया जाएगा इसके अतिरिक्त टनकपुर में निकट भविष्य में बिजली के 132 केवी का सब स्टेशन बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण योजना के लाभार्थियों को भी आवास किश्त के चेक वितरित किए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमें आधुनिक सुसज्जित बस अड्डे के निर्माण को प्राथमिकता देनी होगी तभी बाहर से आने वाले पर्यटकों व यात्रियों को यात्रा करने में सुगमता होगी। टनकपुर का यह बस अड्डा उत्तराखण्ड का एक मॉडल बस अड्डा बनेगा।

कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, हेमा जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, बनबसा रेनू अग्रवाल, जिला महामंत्री भाजपा मुकेश कलखुडिया, पूरन मेहरा, मंडल अध्यक्ष भाजपा तुलसी कुंवर, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार आदि लोग मौजूद रहे

Related posts

उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक संघ को डीबीएस कॉलेज इकाई ने दिया समर्थन।

Dharmpal Singh Rawat

नेहरू ग्राम में फायरिंग और हत्या का ये हैं असली कारण

यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर बाजपुर में हुए हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर दिया धरना।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment