राज्य समाचार

Chief Minister Pushkar Singh Dhami, along with the Tibetan community, listened to the 111th edition of the Prime Minister’s Mann Ki Baat.

देहरादून , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज “मन की बात” के 111 वें संस्करण में देश वासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बौद्ध, मठ क्लेमेंटाउन में तिब्बती समुदाय के साथ, प्रधानमंत्री के मन की बात का 111वां संस्करण सुना।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात कही। विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरूआत की। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस मानसून सीजन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन में अपना योगदान अवश्य दें।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में तिब्बती समुदाय के लोगों से भी अनुरोध किया कि वृक्षारोपण और जल संचय के अभियान में वे भी सक्रिय भागीदार बनकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण की दिशा में सबको सामुहिक प्रयास करने होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया है। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अनेक देशों में योग के बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दुनिया में योग करने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल , तिब्बती समुदाय एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Chief Minister Pushkar Singh Dhami, along with the Tibetan community, listened to the 111th edition of the Prime Minister’s Mann Ki Baat.

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

Dharmpal Singh Rawat

तपोवन व्यपार मंडल द्वारा आम बैठक का आयोजन किया गया

Dharmpal Singh Rawat

राजकीय शिक्षक संघ का आंदोलन जारी, आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment