राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में  की समीक्षा बैठक

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा, मानसखण्ड मदिंर माला मिशन, कैंचीधाम और पूर्णागिरी में विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि चारों धामों की धारण क्षमता के अलावा यात्रा मार्ग के अन्य स्थलों पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों की धारण क्षमता का आंकलन करना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा मार्गों और राज्य के तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर पार्किंग और मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित प्रस्ताव आवास विभाग को भेजे जाएं। वहीं चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चलने पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने शासन और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसी मनोयोग के साथ चारधाम यात्रा को आगे भी सुव्यवस्थित रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मई तक ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन बंद रखे जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के अनुरूप ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन पर आगे निर्णय लिया जायेगा

Related posts

उत्तराखंड : अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना 

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखण्ड राज्य में तीन कौशल मोबाइल वैन को केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा विधान सभा से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

सीएम धामी ने किया “सांस्कृतिक उत्सव“ का शुभारंभ, रामभक्ति में हुए लीन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment