राज्य समाचार

मुख्यमंत्री ने विभाजन की विभीषिका का दंश झलने वाले सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया।

देहरादून 14 अगस्त 2023

उत्तराखंड: जिला ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर में आयोजित “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बंगाली समुदाय के लिए विशिष्ट बंग भवन का निर्माण किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अपनी मातृ भाषा में पठन का प्रावधान है, बंगाली समुदाय भी अपनी भाषा मे शिक्षा ले सके, इस दिशा में कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाली अनुसूचित जाति के समुदाय को उत्तराखण्ड में भी एससी का दर्जा मिल सके इस संबंध में केंद्र को पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव की कमियों को दूर करते हुए पुनः केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाने का निर्णय लिया। तब से यह दिन मनाया जा रहा है, जिससे हम अपने उन लाखों सेनानियों व परिवारजनों से बिछड़े लोगों के बलिदान को याद कर सकें। उन्होंने कहा कि इस विभाजन में अपने प्राणों की आहूति देने वाले कई सेनानियों व अन्य लोगों का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया था। यह दिन उन सभी की याद दिलाता है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया।

मुख्यमंत्री ने विभाजन का दंश झेलने वाले व्यक्तियों को नमन करते हुए विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले तमाम सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु खत्री, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, मेयर रामपाल सिंह, विधायक शिव अरोड़ा, विधायक अरविंद पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा ऊधमसिंह नगर कमल जिंदल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

पहाड़ी इलाकों मे मिलेगी इन महिलाओ को राहत

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: यूनिफॉर्म सिविल कोड का बढ़ा कार्यकाल, आदेश जारी

Dharmpal Singh Rawat

CM धामी अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ रामलला के दर्शन के लिए रवाना

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment