राज्य समाचार

मुख्य सचिव ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के संबंध में पेंडिंग मुद्दों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए

एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) के तहत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग न्यू रेलवे लाइन, देवबंद रुड़की न्यू रेल लाइन विष्णुगाड-तपोवन जल विद्युत परियोजना, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना एवं टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट के प्रगति की समीक्षा की।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के संबंध में मुख्य सचिव ने रेलवे अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को आपसी तालमेल के साथ सभी पेंडिंग मुद्दों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे को पेंडिंग कंपनसेशन डिस्बर्समेंट को मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव द्वारा टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट हेतु टीएचडीसी को माइनिंग प्लान शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में स्थानीय प्रतिरोध के हल के लिए ज्वाइंट विजिट कर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए।

तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के संबंध में मुख्य सचिव ने एनटीपीसी को निर्देश दिए कि आपदा से परियोजना कार्यों में हुई क्षति का आंकलन  शीघ्र कराया जाए। इस अवसर पर सचिव अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार सहित सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

देहरादून: सड़क दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल पंकज जोशी की हुई मौत

Dharmpal Singh Rawat

नशा तस्करी पर लगेगा अंकुश, अंतर्राज्यीय रूट की रोडवेज बस की होगी स्कैनिंग

Dharmpal Singh Rawat

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के भाजपा छोड़ने से भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment