राज्य समाचार

Chief Secretary Radha Raturi organized a meeting for the revitalization of water sources, rivers, tributaries and streams of Uttarakhand

उत्तराखंड के जलस्रोतों, नदियों, सहायक नदियों, धाराओं के पुनर्जीवीकरण हेतु मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की , जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जिलावार योजना के स्थान पर होलेस्टिक एंड इंटिग्रेटेड पर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव ने राज्य में जल संरक्षण के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को जल संरक्षण अभियान 2024 के तहत प्रत्येक ब्लॉक में 10 सूख रहे जल-सोतों तथा जिलें में 20 सूख रहे जलधाराओं/सहायक नदियों के चिन्हीकरण के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने प्रत्येक जिले में दीर्घ अवधि के योजना के तहत एक नदी के पुनर्जीवीकरण की योजना बनाने और मैदानी जिलों में सूख चुके तालाबों के चिन्हीकरण एवं पुनर्जीवीकरण के एक्शन प्लान पर भी कार्य के करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त ना होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारियों को एक सप्ताह की डेडलाइन दी है। विषय की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारियों को जिले में तत्काल एक पूर्णकालिक समर्पित जलागम नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को तत्काल तीन दिन के भीतर जिला स्तरीय वसंत और नदी पुनर्जीवन प्राधिकरण की बैठक लेने तथा मुख्य विकास अधिकारी को इस अभियान से प्रमुखता से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव वित्त को निर्देश दिए कि विभिन्न माध्यमों जैसे मनरेगा, नाबार्ड, कैम्पा, पीएमकेएसवाई से जलस्रोतों व नदियों के पुनर्जीवीकरण हेतु फण्डिंग यूटिलाइजेशन के सम्बन्ध में बैठक करने हेतु पत्र जारी किया जाए।

इस दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

 

Chief Secretary Radha Raturi organized a meeting for the revitalization of water sources, rivers, tributaries and streams of Uttarakhand.

Related posts

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मण्डित करने से उठे विवाद पर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश।

Dharmpal Singh Rawat

कोविड-19 अपडेट उत्तराखंड।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: आग का कहर, 68 जगह धधके जंगल…पौड़ी में वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बरसाया पानी

Leave a Comment