शिक्षा

बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति सामाजिक बुराई है:मंत्री रेखा आर्या।

देहरादून 21 मई 2023,

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित आईआरडीटी सभागार में उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन तथा पुनर्वास हेतु आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

कैबिनेट मंत्री ने इस कार्यशाला के जरिये सभी से बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति को रोकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी कहीं ना कहीं बच्चों को उनके बचपन,स्वास्थ्य और शिक्षा से वंचित करती है जो कि बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है,उन्हें भी गरिमामयी जीवन जीने का अधिकार है,ऐसे में बच्चों को इससे दूर रखने की जरूरत है,ताकि वह भी एक बेहतर जीवन जी सके। वहीं उन्होंने कहा कि आज सरकार बाल श्रमिकों के परिवार को वैकल्पिक रोजगार मुहैया करा रही है,साथ ही बाल श्रम से विमुक्त बाल श्रमिकों को समुचित शिक्षा भी दी जा रही है ताकि वह शिक्षित नागरिक बन सके व देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।उन्होंने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के समस्त पदाधिकारियों से मेला एवं भीड़ वाली जगह पर जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्टॉल लगाए जाने,आयोग की ओर से प्रकाशित फोल्डर , पंपलेट, आदि का वितरण किए जाने की बात कही,ताकि सभी मे जागरूकता फैले। साथ ही कहा कि यह समस्त बच्चे देश का भविष्य हैं, बच्चों की शिक्षा स्वास्थ एवं विकास हेतु यह आवश्यक है कि उनको बाल श्रम से दूर रखा जाय।

बाल श्रम एक सामाजिक एवं आर्थिक बुराई है, जिसे सरकारी विभागों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास से ही दूर किया जा सकता है, साथ ही बच्चों की प्राथमिक शिक्षा अवधि से ही निरन्तर मानीटरिंग की जानी चाहिए।

इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना जी,एस.के.सिंह सहित विभागीय अधिकारी व समस्त बच्चे उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना गाइडलाइन का पालन करके पढ़ाएं शिक्षकः सीईओ

Dharmpal Singh Rawat

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 लोगों को उत्तराखंड अलंकरण सम्मान दिया गया।

Dharmpal Singh Rawat

सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं कक्षा 1 बोर्ड परीक्षा की डेट शीट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment