स्वास्थ्य

चिकित्सालयोें में बच्चा वार्ड में पर्याप्त बेड व सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

 

चिकित्सालयोें में अच्छे साफ-सुथरे बेड के साथ ही बच्चों को उनके मनमुताबिक घर जैसा माहौल मिले :जिलाधिकारी

बच्चा वार्ड को कलाकृति एंव कलरफुल रंगरोगन किया गया है।

एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड

नैनीताल। कोरोना महामारी में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीर जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखने एंव उनके तुरन्त उपचार के उद्देश्य से जनपद के चिकित्सालयोें में बच्चा वार्ड में पर्याप्त बेड व सुविधाएं बढाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये।

श्री गर्ब्याल ने बच्चों के त्वरित उपचार हेतु संसाधन बढ़ाने के साथ ही  उन्होने बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल में बच्चा वार्ड का सौन्दर्यकरण व बच्चों के मुताबिक फर्निसिंग कराया। उन्होनेे कहा की अच्छे साफ-सुथरे बेड के साथ ही बच्चों को उनके मनमुताबिक घर जैसा माहौल मिले इस हेतु वार्ड में कलाकृति एंव कलरफुल रंगरोगन किया गया है।

उन्होनेे कहा कि चिकित्सालय के सुदृढीकरण के साथ ही नया वार्ड निर्माण,मरम्मत, लिफ्ट लगाने एंव अन्य सौन्र्दयकरण कार्यो हेतु जिला प्रशासन द्वारा 01 करोड की धनराशि बीडी पाण्डे चिकित्सालय को दी गई है। उन्होनेे बताया कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने केे लिए 36 लाख धनराशि शीघ्र अवमुक्त की जायेगी।

Related posts

कोरोना संक्रमितों की उत्तराखण्ड में संख्या 4818 है।

Dharmpal Singh Rawat

खुले में बिक रहे सभी मसालों की जांच के आदेश, चारधाम यात्रा मार्गों पर भी होगी सैंपलिंग

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 171 चिकित्सकों की नियुक्ति होगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment