राज्य समाचार

मलबा आने से कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद

 

हाईवे के दोनों और ओर वाहनों का लंबा जाम लगा

S B T NEWS
विकासनगर। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विकासनगर में बारिश के चलते कालसी-चकराता मोटर मार्ग जजरेड पहाड़ी से बोल्डर आने से फिर बंद हो गया है। हाईवे के दोनों और ओर वाहनों का लंबा जाम लगा है।

कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद होने से वाहन चालक मार्ग खुलने का घंटों से इंतजार कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने दो जेसीबी और दो डोजर तैनात किए हैं। ये लोग मार्ग खोलने में जुटे हैं। पहाड़ी से लगातार मलबा आने से मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विकासनगर का कालसी-चकराता मोटर मार्ग जौनसार बावर का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से सैकड़ों गांवों के संपर्क मार्ग जुड़े हैं। ग्रामीण किसानों की नकदी फसलें भी मंडी तक समय से नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं चकराता के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से भी संपर्क कटा हुआ है।

Related posts

ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चालक की मौत

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखण्ड में पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा निवेश किया गया : 2016 से अब तक कुल 4582.17 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

Dharmpal Singh Rawat

कार्रवाई: डीएम ने सीईओ के वेतन पर लगाई रोक

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment