राजनीतिक राज्य समाचार राष्ट्रीय समाचार

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत अब देशभर में रोड शो करेंगे सीएम धामी 

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत अब चेन्नई मुंबई व अहमदाबाद जाकर निवेशकों को आकर्षित करेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सुबोध उनियाल प्रेमचंद अग्रवाल और सौरभ बहुगुणा मौजूद रहेंगे। प्रदेश में आठ व नौ दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत अब चेन्नई, मुंबई व अहमदाबाद जाकर निवेशकों को आकर्षित करेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल और सौरभ बहुगुणा मौजूद रहेंगे।

 

 

प्रदेश में आठ व नौ दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार देश-विदेश में रोड शो कर निवेशकों को न्योता दे रही है। इसकी शुरुआत प्रदेश सरकार ने नई दिल्ली में कर्टेन रेजर के माध्यम से की। इस कार्यक्रम में 7600 करोड़ रुपये के करार किए गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ब्रिटेन दौरे पर गए। लंदन और बर्मिंघम दौरे के दौरान 12500 करोड़ के निवेश करार किए गए। इसके बाद हुए दिल्ली में रोड शो के दौरान सरकार ने 19 हजार करोड़ के अनुबंध किए।

 

वहीं संयुक्त अरब अमीरात में दुबई और अबू धाबी में हुए रोड शो में 15475 करोड़ के करार किए गए हैं। सरकार निवेशक सम्मेलन से पहले तकरीबन 55 हजार करोड़ के निवेश करार पर हस्ताक्षर कर चुकी है।प्रदेश सरकार का लक्ष्य वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान ढाई लाख करोड़ के निवेश करार करने का है। इसी लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सरकार अब 26 अक्टूबर को चेन्नई, 28 अक्टूबर को मुंबई व एक नवंबर को अहमदाबाद में एक दिवसीय रोड शो करने जा रही है। जहां मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित करें

Related posts

देहरादून: नशे के विरुद्ध चला अभियान, पुलिस ने करी छापेमारी 

Dharmpal Singh Rawat

बनभूलपुरा से लापता दो छात्राओं का नहीं कोई सुराग, सामाजिक संगठनों ने किया SSP कार्यालय का घेराव

भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त: हादसे में तीन लोगों की मृत्यु।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment