राज्य समाचार

माह के अंतिम गुरुवार को सीएम हेल्पलाइन-1905 की समीक्षा माह के अंतिम गुरुवार को होगी।

देहरादून 28 जून 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन-1905 की समीक्षा करते हुए कहा कि वे अब हर माह के अंतिम गुरुवार को सीएम हेल्पलाइन-1905 की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी डीएम माह में दो बार व सचिव एवं विभागीय एचओडी भी इसकी नियमित समीक्षा करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सतर्कता अधिष्ठान को तेजी से सक्रिय किया जाए और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए 1064 नम्बर के प्रति लोगों को और जागरूक किया जाए। शिकायतें मिलने पर जनपदों में जिलाधिकारी एवं एस.एस.पी द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाए। मुख्यमंत्री ने विजिलेंस को भी सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निदान का प्रतिशत कम है, वे सभी विभाग इसमें जल्द सुधार कर लें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करें कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों का आंकलन अच्छी तरह से हो। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों पर प्रत्येक जनपद में कितने प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण हुआ है, इसका भी डाटा प्रस्तुत किया जाए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन पर विभिन्न समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करने वाले 07 शिकायतकर्ताओं से बात भी की।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, अरविन्द सिंह ह्यांकी, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गन्ना विकास, पशुपालन, डेयरी विकास तथा मत्स्य विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

टाटा मोटर्स ने वंदना कटारिया को सौंपी कार 

Dharmpal Singh Rawat

सीएम धामी बोले- यूसीसी सबके हित में, चिंतित होने की आवश्यकता नहीं

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment