राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश।

देहरादून 11, जुलाई 2023

उत्तर भारत के राज्यों में लगातार बारिश होने के कारण भूस्खलन, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने, जलभराव बाढ़ की स्थिति पैदा होने तथा जान-माल का भारी नुकसान होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमों को रवाना किया। साथ ही आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत और बचाव करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री से दिशा निर्देश मिलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। आई.एस.बी.टी में सड़क पर हुए जलभराव को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जलभराव के कारणों की जांच की जाए एवं जो अधिकारी इसमें दोषी पाये जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद चन्द्रबनी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र वासियों ने बताया कि, चन्द्रबनी स्थित एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने की वजह से जल भराव की स्थिति आई। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून श सोनिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

इससे पूर्व जिलाधिकारी सोनिका ने आज सुबह आपदा परिचालन केंद्र में पंहुचकर वर्षा के दृष्टिगत सड़को, जलभराव की स्थिति एवं शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने आपदा परिचालन केंद्र में प्राप्त शिकायतों एवं उस पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने दूरभाष पर अधिकारियों निर्देश दिए सड़क सुधार, जलभराव कार्यों की अद्यतन स्थिति के साथ ही कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए, फोटो साझा करने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया आपदा परिचालन केंद्र में प्राप्त हो रही शिकायतों पर संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेजें। और निस्तारण की जानकारी प्राप्त करते रहें ।

चंद्रबनी चोयला में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सोनिका ने भूड़पर में जलभराव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को जेसीबी के माध्यम से पानी चेनलाइज करने के निर्देश।

जिलाधिकारी सोनिका ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में मौजूद रहने के निर्देश दिये, साथ ही अपने क्षेत्र वर्षा एवं जलभराव के जनमानस को सुरक्षित स्थानों पर भेजते हुए, समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

 

Related posts

एम्स ऋषिकेश में कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी की शुरुआत

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य से संबंधित लगभग 182 करोड़ रूपये की चार परियोजनाओं का शिलान्यास।

Dharmpal Singh Rawat

अब गौचर से बद्रीनाथ के लिए शुरू हुई हेली सेवा, ये है किराया

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment