शिक्षा

“कॉलेजदेखों सारथी” एडमिशन फेयर मेले में 150 से अधिक स्कूलों के हज़ारों छात्रों शामिल हुए।

देहरादून 24 मई 2023,

उज्जवल भविष्य पाना हर एक छात्र का सपना होता है लेकिन, इसे पूरा करने के लिए सही राह का पता होना बहुत जरूरी है। इसी लक्ष्य के साथ “कॉलेजदेखों सारथी” के तहत उत्तराखंड के देहरादून में एडमिशन फेयर मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले में हजारों की संख्या में विभिन्न वर्ग के छात्र शामिल हुए और प्रोफेशनल से अपने करियर को लेकर सही परामर्श (काउंसलिंग) पाया।

देहरादून में आयोजित इस दो दिवसीय एडमिशन फेयर मेले में ऋषिकेश, रूड़की, हल्द्वानी एवं अन्य क्षेत्रों के छात्रों ने हिस्सा लिया। मेले में लगभग 150 से अधिक विद्यालयों के हज़ारों छात्रों ने भाग लिया और अपने रूचि के अनुसार करियर विकल्प चुनने का मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मेले के दौरान “कॉलेजदेखो सारथी” के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर अभिनव उपाध्याय ने ज़िले के मेधावी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मेधावी छात्रों ने अन्य छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी के सुझाव दिए। अभिनव ने छात्रों को कई सत्र में करियर मार्गदर्शन भी दिया।

अभिनव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “कॉलेजदेखो सारथी” का देहरादून चरण एक अविश्वसनीय रूप से सफल और सकारात्मक अनुभव साबित हुआ है। मेले में भाग लेने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों दोनों द्वारा प्रदर्शित करियर संबंधी जागरूकता के उल्लेखनीय स्तर से मैं वास्तव में प्रभावित हुआ।

इस मेले के दौरान मुफ्त ऑन स्पॉट काउन्सलिंग सत्र भी आयोजित किए गए, जहां इंजीनियरिंग, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेन्ट, फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिकल, होटल मैनेजमेन्ट, मास कम्युनिकेशन, कॉमर्स, एग्रीकल्चर आदि सभी विषयों में कोर्सेज़ को कवर किया गया।

“कॉलेजदेखो सारथी” के सीईओ, रूचिर अरोड़ा, ने कहा “कॉलेजदेखो का उद्देश्य टेक्नोलॉजी और जन संपर्क का लाभ उठाकर देश भर में पेशेवर करियर मार्गदर्शन का लोकतंत्रीकरण करना है। “कॉलेजदेखो सारथी”- मेगा एडमिशन फेयर को मिली सफलता इस बात की पुष्टि करती है कि छात्र हमारी सेवाओं को पसंद कर रहे हैं, इनसे लाभ उठा रहे हैं।”

Related posts

पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन : ‘शिक्षक दिवस’

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून में आयोजित हुई राष्ट्रीय महिला आयोग की 1 दिवसीय तृतीय संवादात्मक बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

“शिक्षा से उद्यमिता” से नई पीढ़ी का सशक्तिकरण।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment