शिक्षा

अटल उत्कृष्ठ विद्यालयों के प्रति विश्वास बढ़ाने को विशेष प्रयास किये जायेंगे

 

इस परियोजना का द्वितीय फेज भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा

शिक्षा विभाग में अंग्रेजी माध्यम में दक्ष शिक्षकों का चयन किया जायेगा।

S B T NEWS

देहरादून। प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में आनलाइन बैठक में अटल उत्कृष्ठ विद्यालय की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा अटल उत्कृष्ठ विद्यालय के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे।

इस परियोजना का द्वितीय फेज भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इसके अन्तर्गत जितने भी माध्यमिक स्कूल सी0बी0एस0सी0 के मानक को पूरा करते हैं, उन्हें शामिल किया जायेगा। इनसे सम्बन्धित विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की जायेगी, इसके लिए शिक्षा विभाग में अंग्रेजी माध्यम में दक्ष शिक्षकों का चयन किया जायेगा। इससे संबंधित दुर्गम, अति दुर्गम क्षेत्र में सेवा करने वालों की सेवा एक वर्ष के स्थान पर दो-गुना गणना की जायेगी।

मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए गेस्ट फेकल्टी गुण-दोष के आधार पर लाई जायेगी। सचिव को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति बनाई जाय।

Related posts

भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना में भर्ती हेतु, 19 दिसम्बर से निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर।

Dharmpal Singh Rawat

आकाश इंस्टीट्यूट के 4 छात्रों ने 10वीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल किएआकाश इंस्टीट्यूट के 4 छात्रों ने 10वीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए

Dharmpal Singh Rawat

शिक्षा विभाग: 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा फैसला, ऐसे मिलेगा 11वीं में एडमिशन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment