राजनीतिक

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में बैठक।

देहरादून 27 जून 2023,

दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को ले कर, दिल्ली में 28 जून को कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारिणी की एक बड़ी बैठक आयोजित की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा यह बैठक बुलाई गई है।

कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समेत मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा के 2018 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत हासिल कर कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। जिसके बाद कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने।

 

Related posts

हरक सिंह रावत कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की योजनाओं से जुड़े हुए 43 लाभार्थियों को किया सम्मानित

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: यूनिफॉर्म सिविल कोड का बढ़ा कार्यकाल, आदेश जारी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment