राष्ट्रीय समाचार

चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाए, मैं सवाल करना बंद नहीं करूंगा: राहुल गांधी।

देहरादून 08 जुलाई 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात उच्च न्यायालय से पुनर्विचार याचिका खारिज होने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है। राहुल गांधी ने चुनौती देते हुए कहा है कि “अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे उन्हें हमेशा के लिए ही क्यों न अयोग्य करार दे दिया जाए।” राहुल गांधी ने कहा कि मैं सवाल करना बंद नहीं करूंगा। मैं भारत के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा।

गुजरात हाईकोर्ट का यह फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह देश के लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। राहुल गांधी ने आगे कि मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं, यह वास्तविकता है। चाहे मुझे लोकसभा सदस्यता मिले या न मिले मैं अपना काम करता रहूँगा। उन्होंने कहा कि चाहे यह मुझे स्थायी तौर पर ‘अयोग्य’ कर दें तो भी मैं अपना काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं संसद के अंदर हूं, या बाहर। अयोग्य होने की क्या बात है, मुझे पूरे जीवन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाए, चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाए, मैं सवाल करना बंद नहीं करूंगा।

 

Related posts

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री छठे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में भारत में 5जी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

ओएनजीसी के तेल एवं गैस उत्पादक क्षेत्र मुंबई हाई और बसई में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेशी कंपनियों को हस्तांतरित करने हेतु पेट्रोलियम मंत्रालय ने दिए दिशानिर्देश।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment