राजनीतिक राज्य समाचार

धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी की करी तारीफ 

 

 

उत्तराखंड के धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी के सीमान्त इलाके के दौरे के लिए आभार जताया है। कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने अपने द्वारा जारी वीडियो में कहा कि पीएम मोदी के आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम आने से क्षेत्र का विकास होगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं दौरे को लेकर बेशक कांग्रेस के बड़े नेता असफल करार दे रहे हों लेकिन वहीं पार्टी के कुछ नेता पीएम मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी का हाथ जोड़कर आभार जता रहे हैं।

 

कांग्रेस विधायक हरीश धामी की ओर से जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सीमान्त इलाके में आने से धारचूला ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के पर्यटन को गति मिलेगी। यही नहीं, सीमान्त इलाके के रुके विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। बता दें कि, कांग्रेस के कुछ बड़े नेता पीएम मोदी के दौरे को हवा हवाई बताया हैं। लेकिन अब कांग्रेस विधायक हरीश धामी के वीडियो ने पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। गौरतलब है कि, करीब एक साल पहले कांग्रेस विधायक हरीश धामी के भाजपा में जाने की चर्चा थी। उनका सीएम पुष्कर धामी के लिए धारचूला विधानसभा सीट छोड़ने की अफवाह भी तेजी से उड़ी थी। लेकिन बाद में हरीश धामी ने भाजपा में जाने की खबरों का खंडन कर दिया था। फिलहाल इस वीडियो ने प्रदेश की राजनीति को नये सिरे से गर्मा दिया है।

 

Related posts

Uttarakhand News: Congress National Spokesperson Pawan Khera Questioned On Bjp For Change Cm – उत्तराखंड: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का भाजपा पर हमला, कहा- बार-बार सीएम क्यों बदले देना होगा जवाब

Dharmpal Singh Rawat

भगवान बद्रीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्वालुओं के लिए खुले।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुद्धोवाला स्थित आईआरबी-2 के प्रशासनिक भवन का किया लोकार्पण।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment