राजनीतिक

‘‘राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है, साजिश से नहीं डरेगेंऔर आगे भी लड़ते रहेंगे:मल्लिकार्जुन खरगे।

देहरादून 08 जुलाई 2023,

दिल्लीः ”मोदी सरनेम” मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका गुजरात हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस का कोई नेता साजिश से नहीं डरेगा और इस मामले में राजनीतिक एवं कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।

श्री खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है, और आगे भी लड़ते रहेंगे। सच यह है कि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल “भाई”, विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े, मोदी सरकार की निगरानी में जनता के पैसे लेकर विदेश पहुंच गए।” खरगे ने , ‘‘भाजपा ने उनको तो आज़ाद कर दिया, पर झूठी चालें चल कर, एक राजनीतिक साज़िश के तहत राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा कर, संसद से निलंबित करा दिया।” खरगे ने दावा किया, ‘‘भाजपा के राज में एक ओर भ्रष्टाचारी बाहर भागते हैं, और दूसरी तरफ़ मोदी जी की पार्टी भष्टाचार के आरोपित लोगों को भाजपा के “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत वॉशिंग मशीन में धोक जज थमर, सत्ता हथियाने का खेल खेलती हैं। ” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश अब मोदी जी की भष्टाचार पर दोहरी नीति बड़ी गहराई से जान चुका है। कांग्रेस का कोई भी नेता, हमारा कोई भी कार्यकर्ता, इस राजनीतिक साज़िश से नहीं डरता।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद डॉ मनु अभिषेक सिंघवी ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुये अभिव्यक्ति की आजादी एवं वैचारिक स्वतंत्रता पर रोक लगाने का केंद्र में बैठी मोदी सरकार का षड्यंत्र बताया है।

गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल की याचिका खारिज करने पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा राहुल गांधी ने हमें ‘डरो मत’ का नारा दिया था, इसलिए हम डरते नहीं हैं और उन्होंने हमें ‘लड़ेंगे’ का नारा भी दिया था, इसलिए हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गांधी की याचिका खारिज किए जाने से देश के अधिकांश राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया है।

 

 

Related posts

चीतों को बाड़े में छोड़ने के बजाय उन्हें अपना समय बेरोजगारी संकट और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को हल करने में लगाना चाहिए: राहुल गांधी।

Dharmpal Singh Rawat

विपक्षी दल एक साथ आते हैं तो यह बेईमान लोगों के मिलन जैसा होता है:पीयूष गोयल।

Dharmpal Singh Rawat

शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment