राजनीतिक

Congress President Mallikarjun Kharge hits back: Said, the Prime Minister has forgotten the 10 years of ‘undeclared emergency’ which the people have put an end to in this Lok Sabha election.

दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के शुरू होने से पूर्व संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि, 25 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे हो गए हैं। यह भारतीय लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है। श्री मोदी ने कहा कि भारत की नई पीढ़ी उस दिन को कभी नहीं भूलेगी जब लोकतंत्र को कुचलकर भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था और देश को जेलखाने में बदल दिया गया था। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया ताकि ऐसी घटना फिर कभी न हो।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस वक्तव्य पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 50 साल पहले के आपातकाल का जिक्र किया। लेकिन पिछले 10 वर्षों के उस ‘अघोषित आपातकाल’ को भूल गए जिसका जनता ने इस लोकसभा चुनाव में अंत कर दिया है।उन्होंने यह भी कहा कि देश को उम्मीद थी कि संसद सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नीट एवं अन्य परीक्षाओं में ‘पेपर लीक’ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलेंगे, लेकिन उन्होंने मौन साध लिया। खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी जी अपने रस्मी संबोधन में आज ज़रुरत से ज़्यादा बोले। इसे कहते हैं, रस्सी जल गई, बल नहीं गया।” उन्होंने कहा, ”देश को आशा थी कि मोदी जी महत्वपूर्ण मुद्दों पर कुछ बोलेंगे। नीट व अन्य भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के बारे में युवाओं के प्रति कुछ सहानुभूति दिखाएंगे, पर उन्होंने अपनी सरकार की धांधली व भ्रष्टाचार के बारे में कोई ज़िम्मेदारी नहीं ली। हाल ही में हुई पश्चिम बंगाल की रेल दुर्घटना के बारे में भी मोदी जी मौन साधे रहे। मणिपुर पिछले 13 महीनों से हिंसा की चपेट में है, पर मोदी जी न वहां गए और ना ही उन्होंने आज के अपने भाषण में ताज़ा हिंसा के बारे में कोई चिंता व्यक्त की है। असम व पूर्वोत्तर में बाढ़ हो, कमरतोड़ महँगाई हो, रुपये का गिरना हो, एग्जिट पोल-स्टॉक बाजार घोटाला हो- अगली जनगणना लंबे समय से मोदी सरकार ने लंबित रखी है, जातिगत जनगणना पर भी मोदी जी बिलकुल चुप थे।

Congress President Mallikarjun Kharge hits back: Said, the Prime Minister has forgotten the 10 years of ‘undeclared emergency’ which the people have put an end to in this Lok Sabha election.

Related posts

Mallikarjun Kharge claims victory of India alliance

Dharmpal Singh Rawat

देश की जनता को मोदी सरकार के अन्याय और अत्याचार से बचाना ही हमारा लक्ष्य है:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।

Dharmpal Singh Rawat

चाय बागान की जमीन की खरीद- फरोख्त करने पर अब प्रशासन कसेगी शिकंजा 

Leave a Comment