स्वास्थ्य

डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु, डेंगू कंट्रोलरूम स्थापित।

देहरादून 03 सितंबर 2023,

डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में प्लेटलेट्स की कमी के चलते, देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु, डेंगू कंट्रोलरूम स्थापित करवाया है। जिसके माध्यम से डेंगू पीड़ितों की शिकायतों, समस्याओं, के निस्तारण के साथ ही चिकित्सा संबंधी परामर्श एवं फॉगिंग,बेड, प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने में सहायता की जा रही है।

डेंगू कंट्रोलरूम में ब्लड डोनर्स की सूची तैयार की गई है। डेंगू कंट्रोलरूम से डॉक्टर्स द्वारा डोनर्स को कॉल कर काउंसलिंग की गई , जिसके परिणाम स्वरूप प्लेटलेट्स की ज़रूरत होने पर अलग अलग ब्लड ग्रुप के 22 डोनर्स उपलब्ध करवाये गये। जिससे 22 डेंगू मरीज़ों को प्लेटलेट्स प्राप्त हो सके। ज़िला प्रशासन की इस मुहिम में कुछ एनजीओ भी आगे आये। “लक्ष्य’ नामक एनजीओ संचालक केदार जोशी द्वारा भी डोनर्स उपलब्ध कराये गये।

डेंगू की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से डेंगू से संबंधित विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित होने से लेकर आज कुल 365 कॉल प्राप्त हुई, जिनमें प्लेटलेट्स के लिए 134, हॉस्पिटल बेड हेतु 16, फ़ॉगिंग हेतु 170, चिकित्सा परामर्श हेतु 42, प्राप्त हुई हैं। जिनका समाधान किया गया। फॉगिंग की लगभग सभी कॉल पर निस्तारण की कार्यवाही की गई है।

 

 

 

 

Related posts

कोविड -19 अपडेट उत्तराखंड

Dharmpal Singh Rawat

आयुष्मान भारत योजना कि चौथी वर्षगांठ पर प्रदेश के सम्पूर्ण 95 ब्लाॅक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

Dharmpal Singh Rawat

महिला डॉक्टर 7 महीने की गर्भवती होने के बाद भी कर रही कोरोना संक्रमितो की सेवा

Leave a Comment