Uncategorized राजनीतिक

Debate between Prime Minister Narendra Modi and Rahul Gandhi: Congress leader accepted to debate: BJP raised questions about debate with Rahul Gandhi? 

दिल्ली , दि हिंदू अखबार के पूर्व संपादक एन. राम, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर और दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए.पी. शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दोनों नेताओं से गैर-व्यावसायिक और गैर-पक्षपातपूर्ण मंच पर सार्वजनिक बहस में भाग लेने का आग्रह किया था। पत्र में आग्रह किया, इस तरह की सार्वजनिक बहस न केवल जनता को शिक्षित करके, बल्कि एक स्वस्थ और जीवंत लोकतंत्र की सच्ची छवि पेश करने में भी एक बड़ी मिसाल कायम करेगी।

कांग्रेस नेता ने डीबेट करना स्‍वीकार किया है। कांग्रेस ने इस पहल का स्वागत करते हुए, डिबेट के निमंत्रण को स्वीकार किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा कि देश के प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता हूं । स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी।

वहीं भाजपा ने राहुल गांधी के साथ डीबेट को लेकर सवाल उठाया है कि, राहुल गांधी हैं कौन? भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने यह दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को अंतरि‍म जमानत के बाद राहुल गांधी अपनी प्रासंगिकता को लेकर बैचेन हैं औरचर्चा में बने रहने के लिए जोर लगा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि, डिबेट अच्‍छी बात है। मगर मौजूदा प्रधानमंत्री को राहुल गांधी से क्यों बहस करनी चाहिए? वह न तो कांग्रेस अध्यक्ष हैं और न ही इंडी गठबंधन का पीएम फेस हैं। कांग्रेस को राहुल गांधी को दोबारा लॉन्च करने के लिए ब्रांड मोदी का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।

बेंगलुरु साउथ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने डिबेट चैलेंज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी कौन हैं? जो पीएम मोदी उनसे बहस करें? राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के पीएम उम्मीदवार भी नहीं हैं, भारतीय गठबंधन की तो बात ही छोड़ दें। सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने सलाह दी है कि, राहुल गांधी पहले खुद को प्रधानमंत्री का दावेदार घोषित करवाएं, अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लें, और फिर पीएम को बहस के लिए आमंत्रित करें। तब भी, हम राहुल गांधी से डिबेट करने के लिए अपने भाजयुमो प्रवक्ताओं को भेजेगें।

****

Debate between Prime Minister Narendra Modi and Rahul Gandhi: Congress leader accepted to debate: BJP raised questions about debate with Rahul Gandhi?

Related posts

कांग्रेस की 12 दिसंबर को केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ती मंहगाई के खिलाफ देशव्यापी रैली।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड के कलाकारों के दल ने की मुलाकात।

Dharmpal Singh Rawat

सभी धर्मों के लिए हो एक समान कानून, UCC पर बोले सीएम धामी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment