राज्य समाचार

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना का 2956.89 करोड़ रुपये मूल्य के 16 उन्नत सुपर रैपिड गन माउंट और सहायक उपकरण खरीदने हेतु बीएचईएल से अनुबंध।

दिल्ली, रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए 16 अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) के साथ संबंधित उपकरण/सामान की खरीद के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), हरिद्वार के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इसकी कुल लागत 2956.89 करोड़ रुपये होगी।

उन्नत एसआरजीएम, जिसका निर्माण मैसर्स बीएचईएल द्वारा अपने हरिद्वार प्लांट में किया जाएगा, एक मध्यम कैलिबर एंटी-मिसाइल/एंटी एयरक्राफ्ट पॉइंट डिफेंस हथियार प्रणाली है। इसकी मारक क्षमता अधिक है और यह उच्च सटीकता सुनिश्चित करती है। हथियार प्रणाली तरह-तरह के खतरों के मद्देनजर कार्रवाई करने में सक्षम है। यह प्रणाली मिसाइलों और अत्यधिक गतिशील तेज हमले वाले उपकरणों के खिलाफ उत्कृष्ट कार्रवाई करने में निपुणता रखती है।

उन्नत एसआरजीएम को मेसर्स मझगांव डॉक एंड शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोलकाता द्वारा भारतीय नौसेना के सेवारत और नव निर्मित जहाजों पर लगाया जाएगा। यह परियोजना पांच वर्षों की अवधि में ढाई लाख मानव-दिवस का रोजगार सृजित करेगी और एमएसएमई सहित विभिन्न भारतीय उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी। इस प्रकार रक्षा में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के सरकार के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

 

Related posts

सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, दी ये जानकारी

Dharmpal Singh Rawat

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तथा सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर “राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम” का शुभारंभ किया।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड : शासन ने 52 पीसीएस और 2 आई एस अधिकारियों के किए ट्रान्सफर 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment