दुर्घटना देहरादून पुलिस राज्य समाचार

देहरादून: दो सड़क दुर्घटनाओ में 4 की मौत, 1 घायल

 

1- थाना प्रेमनगर

 

आज दिनांक 17.05.24 को समय प्रातः करीब 2:30 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि धूलकोट डाट काली मंदिर के पास एक्सीडेंट हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुचा तो ज्ञात हुआ कि एक डंपर नंबर uk08cb- 2486, जो की सेलाकुई की तरफ से तेजी से आ रहा था, ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के आगे डाट काली मंदिर के सामने धूलकोट ग्राम की तरफ से आ रहीं पल्सर मोटरसाइकिल नंबर uk15a 1643 को टक्कर मार दी,

 

जिसमे सवार 3 लोग में से 2 लोगो के मौके पर मृत्यु हो गई तथा एक लड़का गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसको तत्काल 108 की मदद से दून हॉस्पिटल भिजवाया गया तथा मृतकों के शवों को अग्रिम कार्यवाही हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया। दोनों मृतकों के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई, प्रारंभिक जांच में मोड पर तेज गति से वाहनों की आपसी टक्कर होने से उक्त घटना होनी पाई गई है, विस्तृत जांच की जा रही है।

 

नाम और पता मृतक*

1- आयुष रावत पुत्र हर्ष रावत निवासी ग्राम धुलकोट सेलाकुई, उम्र 21 वर्ष ( ओपन यूनिवर्सिटी)

 

2- हिमांशु थापा पुत्र नरेश थापा निवासी बहादुरपुर सेलाकुई उम्र 23 वर्ष

 

 

*घायल-*

1- प्रशांत पुत्र शशिभूषण निवासी धुलकोट, थाना प्रेमनगर, उम्र 22 वर्ष

 

2- थाना बसंत विहार

 

दिनांक 17 मई 2024 की प्रातः थाना बसंत विहार पर 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की बल्लीवाला फ्लाई ओवर में बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है, जिस पर थानाध्यक्ष वसंत विहार, चौकी प्रभारी इंदिरानगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहा पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल स. Uk 07 BW 1742 पर बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की तरफ तेज गति से जा रहे थे, तेज गति होने के कारण फ्लाई ओवर मोड पर बाइक साइड से टकराने के कारण एक व्यक्ति फ्लाई ओवर से नीचे गिर गया एवं दूसरा व्यक्ति मौके पर ही घायल हो गया। घायल देव्यांशु कठैत को निजी वाहन से महेंद्र इंद्रेश अस्पताल एवं दूसरा घायल रितिक गैरोला को 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों को मृत घोषित किया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि देव्यांशु कठेत , रितिक गैरोला , संदीप और ऋषभ जो मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं तथा यहां पर टाइम्स इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर में बैंक एसएससी की कोचिंग ले रहे हैं, चारों दोस्त रात्रि में देव्यांशु कठेत के कमरे पर रात्रि खाना बनाने के बाद दो बाइक से घूमने निकल गए, जिसमें से एक बाइक संख्या Uk 07BW 1742 पर देव्यांशु कठेत तथा रितिक गैरोला सवार थे और दूसरी बाइक पर उनके दोस्त संदीप और ऋषभ।

 

बल्लूपुर चौक तक दोनों बाइक एवं चारों दोस्त आसपास साथ-साथ चल रहे थे लेकिन बल्लूपुर चौक से दिव्यांशु कठेत और रितिक गैरोला द्वारा अपनी बाइक को तेजी से आगे निकालते हुए बल्लीवाला फ्लाई ओवर की तरफ निकल गए, जहां पर बल्लीवाला फ्लाई ओवर पर घुमाव होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की साइड से टकरा गई।

 

मृतकों के पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शवो को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

*मृतक का नाम पता*

 

{1} दिव्यांशु कठेत पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी रुद्रप्रयाग हाल पता इंद्रेशनगर किराए का मकान उम्र 22 वर्ष

{2} रितिक गैरोला पुत्र राकेश गैरोला निवासी रुद्रप्रयाग हाल पता किराएदार मोकमपुर उम्र 23 वर्ष

Related posts

कांवड़ मेला: हरिद्वार में यातायात प्लान लागू, देखिए रूट डायवर्जन प्लान

Fire broke out in the sanctorum of Mahakaleshwar temple in Ujjain this morning: 14 devotees inju red.

Dharmpal Singh Rawat

बद्रीनाथ उपचुनाव में बीजेपी को राहत, निर्दलीय वीरेंद्र पाल भंडारी को मनाया

Leave a Comment