देहरादून राजनीतिक राज्य समाचार

देहरादून : 5 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र

 

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र देहरादून में पांच सितंबर से होगा। सत्र आठ सितंबर तक प्रस्तावित किया गया है। सत्र में अनुपूरक बजट पेश होगा। कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।बता दें कि विधायी विभाग का छह सितंबर से 12 सितंबर के बीच विधानसभा सत्र आहूत करने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा गया। इस पर विमर्श करने के बाद इसे पांच सितंबर से करने का निर्णय लिया गया। संसदीय कार्य एवं विधायी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र आहूत होने की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी में हुआ था। आगामी सत्र देहरादून विधानसभा में होगा। उन्होंने कहा कि सत्र आठ सितंबर तक आहूत होगा। उस दौरान सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक, पांच सितंबर को विधानसभा सत्र के पहले दिवस में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

 

 

Related posts

उत्तराखंड: बेरोजगार संघ ने रखी सरकार के सामने अपनी सात सूत्रीय मांगे

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. सन्धु ने महायोजना के तहत बदरीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

Dharmpal Singh Rawat

अम्बरोसिया होटल के नये बिग बफट का मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्धघाटन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment