देहरादून पुलिस राज्य समाचार स्वास्थ्य

देहरादून: नशे के विरुद्ध चला अभियान, पुलिस ने करी छापेमारी 

 

दून पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया है… अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर बिना फार्मासिस्ट चल रहे 60 मेडिकल स्टोरों को बंद कराया। एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर पूरे जिले में 427 मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। पुलिस ने स्टोर संचालकों को नशा सामग्री न बेचने की हिदायत भी दी।

 

आपको बता दे की एसएसपी को जिलेभर में मेडिकल स्टोरों द्वारा युवाओं को नशीली दवाएं बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इसको देखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई स्टोरों से वैध लाइसेंस और डिग्री तलब की। चेकिंग में कई स्टोरों में अनियमिताएं पाई गई। 60 स्टोर ऐसे मिले, जो बिना डिग्री और संचालक के चल रहे थे। इन स्टोरों पर ताले जड़ दिए गए। इसकी रिपोर्ट भी ड्रग कंट्रोलर को भेजी गई। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। ऐसे मेडिकल संचालक जो नियमों का पालन नहीं कर रहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी नाबालिग या फिर युवाओं को कोई भी दवाइयां उपलब्ध कराना गलत है।

Related posts

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय में संपन्न हुई ।

Dharmpal Singh Rawat

ISIS का इंडिया हेड हारिस फारूकी गिरफ्तार, देहरादून से है ये नाता

Dharmpal Singh Rawat

गुलदार का आतंक: चार साल के मासूम को तेंदुए ने मार डाला, सदमे में परिवार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment