राज्य समाचार स्वास्थ्य

देहरादून: तीन स्कूलों सहित छह जगह मिला डेंगू का लार्वा मिला

 

नगर निगम की टीम को निरीक्षण में तीन स्कूलों सहित छह जगह डेंगू का लार्वा मिला।

 

टीम ने लार्वा नष्ट कर इन पर जुर्माना लगा दिया।

 

चेतावनी दी कि दोबारा लार्वा मिला तो पांच गुना जुर्माना लगाया जाएगा

 

बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम की टीम माॅल, टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण कर रही है

 

बृहस्पतिवार को टीम की ओर से शहर में स्कूलों, निर्माणाधीन बिल्डिंग एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया

 

इस दौरान एसजीआरआर स्कूल करनपुर में लार्वा मिलने पर स्कूल पर दस हजार,

 

ब्राइट स्कूल करनपुर पर दो हजार,

 

द गुरुकुल इंटर कॉलेज पर दस हजार रुपये का जुर्माना गया

 

लक्ष्मी विला जीएमएस रोड पर बीस हजार,

 

उनीश खान अजबपुर पर दस हजार रुपये व तनिष्क कारगी चौक पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

 

सभी को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा लार्वा मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

निगम की ओर से 14 वार्डों में फॉगिंग और दस वार्डों में लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया।

Related posts

होली पर बदल जाएगा उत्तराखंड का मौसम

Dharmpal Singh Rawat

“मेरी माटी मेरा देश”: दिल्ली पहुँचा अमृत कलश यात्रा का दल 

Dharmpal Singh Rawat

खटीमा: सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनी समस्याएं

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment