देहरादून राज्य समाचार स्वास्थ्य

देहरादून : DM सोनिका ने ब्लड बैंक संचालकों एवं लैब संचालकों को दिए निर्देश

 

जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में ब्लड बैंक संचालकों एवं लैब संचालकों के साथ की बैठक की इस दौरान उन्होंने जरुरी निर्देश दिए हे..जिलाधिकारी ने देहरादून जिले में स्थित सभी ब्लड बैंकों को खून की उपलब्धता की सूची सार्वजनिक तौर पर चस्पा करने। साथ ही उन्हें रक्तदाता का विवरण अपडेट रखने। के निर्देश दिए हे DM ने चेतावनी दी हे कि अगर किसी भी तरह की अनियमितता सामने आती है तो तय नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही डीएम ने ब्लड बैंक संचालकों को सख्त हिदायत दी कि वह इस मुश्किल वक्त में जिम्मेदारी से काम करें। सभी ब्लड बैंक ई-रक्तकोष में डाटा अपडेट रखें। ब्लड बैंकों ग्रुपवार उपलब्ध खून के स्टॉक की सूचना भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी। साथ ही प्रत्येक ब्लड बैंक को रक्तदाता का विवरण भी तैयार रखना होगा, जिसमें ऐसे रक्तदाताओं के नाम शामिल हो गए हैं, जिन्हें रक्तदान किए हुए तीन महीने से अधिक का समय हो गया है। ऐसे रक्तदाताओं को फोन कर रक्तदान का अनुरोध किया जा सकता है। डेंगू से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। डीएम ने ग्रुप में जारी की जा रही सूचनाओं पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी ब्लड बैंक और लैब को अपडेट रखना होगा।

Related posts

शासन द्वारा जनसुनवाई हेतु होगा तहसील दिवसों का आयोजन, आदेश जारी

Dharmpal Singh Rawat

चौकीदार ने खुद को बताया वन दरोगा, महिला आरक्षी को झांसे में रख किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

बस्तियों से अगस्त से वसूला जाएगा हाउस टैक्स, निगम ने की तैयारी

Leave a Comment