क्राइम समाचार देहरादून पुलिस राज्य समाचार

देहरादून: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से नशा तस्करों द्वारा आवश्यक सेवाओं के वाहनों की आड में मादक पदार्थों की तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके समबन्ध में एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे वाहनों की भी नियमित रूप से चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में दिनांक: 29-04-24 की रात्रि में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा भत्ता ग्राउंड बिंदाल के पास एक एम्बुलेंस वाहन सख्या: यू0के0-07-एयू-2046 को संदिग्धता के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो एंबुलेंस चालक रवि पुत्र जगदीश सिंह निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना बसंत विहार के पास से 6.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध धारा: 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपनी प्राइेवट एम्बुलेंस को पिछले तीन-चार माह से कान्ट्रैक्ट बेस पर दून अस्पताल में लगाया है, वह स्वंय उक्त एम्बुलेंस को चलाता है तथा मरीजों को ले जाने की आड में उक्त एम्बुलेंस के माध्यम से मादक पदार्थाे की तस्करी करता है, आज भी वह उक्त स्मैक को सपेरा बस्ती क्षेत्र के एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था, जिसे वह अलग- अलग शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेचने की फिराक में था।

 

*नाम पता अभियुक्त: -*

 

रवि पुत्र श्री जगदीश सिंह निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना वसंत विहार जनपद देहरादूनउम्र-25 वर्ष।

 

*बरामदगीः-*

 

6.20 ग्राम अवैध स्मैक

 

*पुलिस टीम:-*

 

1- म0उ0नि0 विनेयता चौहान

2- कानि0 मनोज

3- कानि0 योगेश

Related posts

देहरादून 17 अप्रैल 2022, अयोध्या पर्व के चौथे आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिये गर्व की बात है, क्योंकि यहां पहुंच कर वह अपने को अयोध्या की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार जब वह अयोध्या गये थे तो श्रीराम लला को टेंट में देखकर दुखी हो गये थे, पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीके नेतृत्व में जब मंदिर का कार्य प्रारम्भ हुआ और उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन का सौभाग्य उन्हें मिला तो उस दृश्य से वह भावविभोर हो गये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, “भारतीय अध्यात्म में कहा जाता है कि श्रीराम कण-कण में मुख्यमंत्री श्रीविराजते हैं, कुछ ऐसी ही अनुभूति आज इस गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति परिसर में हो रही है। श्रीराम एवं उनके विचारों को अपनाकर प्रत्येक मनुष्य किसी भी प्रकार की सफलता को छू सकता है।” । इस अवसर पर महंत कमलनयन दास, महामंत्री श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट चम्पत राय व्हिप, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष श्री रामबहादुर राय, सांसद अयोध्या श्री लालूसिंह भाजपा, राज्य मंत्री उ0प्र0 श्री सतीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Dharmpal Singh Rawat

स्वच्छता की शपथ प्रतीकात्मक नहीं रहनी चाहिए। स्वच्छता अभियान सतत् चलते रहना चाहिए:केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: भू-माफियों पर कसेगा शिकंजा, जिला प्रशासन ने तय किया प्लान

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment