देहरादून राजनीतिक राज्य समाचार

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा

 

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है

 

ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के खाली पदों पर पांच अक्तूबर को मतदान होगा।

 

अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है

 

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि नामांकन पत्र 20 और 21 सितंबर को जमा होंगे।

 

नामांकन पत्रों की जांच 22 सितंबर को होगी।

 

नाम वापसी 23 सितंबर को सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक की जा सकेगी।

 

निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 24 सितंबर को किया जाएगा।

 

मतदान पांच अक्तूबर को होगा

 

मतगणना सात अक्तूबर को होगी

 

जिलाधिकारी ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्त कर दी है

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, जमा, जांच नाम वापसी तथा प्रतीक चिह्न आवंटन की कार्रवाई विकासखंड मुख्यालय पर पूरी कराई जाए

Related posts

मुख्यमंत्री द्वारा सहायक विकास अधिकारी,  ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों प्रत्येक को दस-दस हजार रूपये की धनराशि कुल 510 कार्मिकों को रू0 51 लाख की धनराशि त्वरित ट्रान्सफर की गयी। 

Dharmpal Singh Rawat

खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक एवं प्रभारी राम नारायण ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह, से भेंट की।

Dharmpal Singh Rawat

पोर्टल/पेज/मेल पर प्राप्त हुई जन शिकायतों पर जिलाधिकारी सोनिका ने संज्ञान लिया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment