देहरादून राज्य समाचार

देहरादून: कई एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया

 

देहरादून से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है फिरोजपुर रेल मण्डल उत्तर रेलवे में किसान आन्दोलन के कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है वहीं कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है।निरस्त गाड़ियां :-

 

 

गाड़ी संख्या 15212 (अमृतसर – दरभंगा ) JCO दिनांक 23.11.2023

गाड़ी संख्या 14632 (अमृतसर – देहरादून ) JCO दिनांक 23.11.2023

गाड़ी संख्या 14631 (देहरादून – अमृतसर) JCO दिनांक 23.11.2023

गाड़ी संख्या 12054 (अमृतसर – हरिद्वार ) JCO दिनांक 24.11.2023

 

गाड़ी संख्या 12407 ( न्यू जलपाईगुड़ी – अमृतसर ) JCO दिनांक 22.11.2023 का परिवर्तित मार्ग फिल्लौर –नकोदर –जालंधर शहर मार्ग द्वारा संचालन किया जायेगा I

गाड़ी संख्या 12238 ( जम्मू तवी – वाराणसी ) JCO दिनांक 23.11.2023 का परिवर्तित मार्ग सुचिपिंड -जालंधर शहर – लोहिया खास -फिल्लौर – लुधियाना मार्ग द्वारा संचालन किया जायेगा I

गाड़ी संख्या 13006 ( अमृतसर – हावड़ा ) JCO दिनांक 23.11.2023 का परिवर्तित मार्ग जालंधर शहर –नकोदर –फिल्लौर मार्ग द्वारा संचालन किया जायेगा I

गाड़ी संख्या 15212 ( अमृतसर – दरभंगा ) JCO दिनांक 23.11.2023 का परिवर्तित मार्ग जालंधर शहर –नकोदर –फिल्लौर मार्ग द्वारा संचालन किया जायेगा

 

शार्ट ओरिजनेट ( Short Origination ) :-

 

गाड़ी संख्या 15212 ( अमृतसर – दरभंगा ) JCO दिनांक 24.11.2023 का अमृतसर के स्थान पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन से संचालन किया जायेगा I

Related posts

उत्तराखंड: 22 और 26 जनवरी को इस कारण से बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Dharmpal Singh Rawat

मसूरी में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्तकर हटाये जाने की कार्यवाही की गई।

Dharmpal Singh Rawat

पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र 29 मार्च से प्रारंभ होगा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment