देहरादून राज्य समाचार

देहरादून: आजादी के अमृत महोत्सव के तर्ज पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम

 

केंद्र सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तर्ज पर एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका नाम मेरी मिट्टी मेरा देश रखा गया है जिसको लेकर शासन-प्रशासन से लेकर नगर निगम भी तैयारियों में जुटा हुआ है जिलाधिकारी सोनिका की माने तो उनका कहना है कि केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी अधिकारियों को बैठक लेकर निर्देशित किया गया है और जिसके लिए हम बिल्कुल तैयार हैं सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं यह कार्यक्रम 9 अगस्त से शुरू होगा।

नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए नगर निगम के सभी पार्षदों के साथ बैठक की गई है और इस कार्यक्रम को भव्य बनाने का निर्देश भी दिया गया है इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का महोत्सव कार्यक्रम चलाया था उसी तर्ज पर मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है इसके माध्यम से देशवासियों के अंदर एक राष्ट्रवादी भावना जगाई जाएगी और इसके लिए जगह-जगह पर कार्यक्रम कराए जाएंगे।

 

Related posts

संयुक्त निदेशक सूचना के.एस. चौहान मीडिया सेंटर हल्द्वानी में सम्बद्ध।

Dharmpal Singh Rawat

केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को प्रातः 6.25 पर अमृत बेला में खुलेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

धामी कैबिनेट के देखें महत्वपूर्ण फैसले 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment