देहरादून पुलिस राजनीतिक राज्य समाचार

देहरादून: 7 अक्टूबर को अमित शाह के दौरे को लेकर रहेगा यातायात रुट डायवर्ट , देखें 

 

 

7 अक्टूबर को देहरादून में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है और आमजन से अपील करी है कि वह घर से रूट प्लान देख कर ही निकले।

प्रेमनगर से बल्लुपूर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रोका जायेगा व शहर की ओर आने वाले यातायात को पंडितवाडी से लवली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जायेगा।

 घण्टाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को आंशिक रुप से बल्लुपूर फ्लाई ओवर के ऊपर रोका जा सकता है, साथ ही बल्लुपूर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

 सांय 19:00 बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रिस्पना पुल पर रोका जायेगा, साथ ही धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से पुरानी बाईपास चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

 सांय 18:00 बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दुधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

 उक्त वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्ग ईसी रोड / बहल चौक / दिलाराम चौक / न्यू कैन्ट रोड से जाने व आने वाले यातायात को उक्त चौराहों पर आंशिक रुप से रोका / डायवर्ट किया जायेगा।

 

अतः आमजनमानस से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं उक्त कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाये रखने में देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें ।

Related posts

देहरादून पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया “लोक पर्व हरेला” 

हरिद्वार: वन स्टॉप सेंटर करता है महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का काम-रेखा आर्या

Dharmpal Singh Rawat

“अतिक्रमणमुक्त अभियान” के तहत, शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment