अंतरराष्ट्रीय समाचार

उत्तराखण्ड के विकास के दृष्टिगत वैश्विक निवेशक सम्मेलन एक महत्वपूर्ण सोपान है:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

देहरादून, उत्तराखंड सरकार द्वारा 8-9 दिसंबर को एफआरआई में डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले माह इन्वेस्टर्स को उत्तराखंड में निवेश करने किए चेन्नई में रोड शो किया था। जिसमें वैश्विक स्तरीय कम्पनियां के साथ करोड़ों रुपए का समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया जाना है। प्रधानमंत्री इसके लिए कल उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर आयोजन स्थल पर की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत अभी 3 लाख करोड़ रुपये के करार किए जा चुके हैं। जबकि 44 हजार करोड़ रुपये के करारों की ग्राउंडिंग हो चुकी है। श्री धामी ने कहा कि राज्य में कार्य करने के लिए निवेशकों ने जो रुचि दिखाई उससे राज्य की प्रगति में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों पर विशेष फोकस भी किया जा रहा है।

राज्य में ऐसे करारों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जा रही है, जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों को सबसे अधिक रोजगार मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के तहत जो करार हुए हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य तेजी से चल रहा है। इन्वेस्टर्स समिट में देश और विदेश के बड़े उद्योगपति भाग ले रहे हैं। हेल्थ, वेलनेस, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, ऑटोमोबाइल, फार्मा एवं राज्य की आवश्यकतानुसार विभिन्न सेक्टरों पर फोकस किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के दृष्टिगत वैश्विक निवेशक सम्मेलन एक महत्वपूर्ण सोपान है जो “सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड” की यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related posts

ब्रिटेन प्रधानमंत्री के चुनाव में लिज ट्रस जीती

Dharmpal Singh Rawat

शेन्निस पलासियोस “मिस यूनिवर्स 2023”

Dharmpal Singh Rawat

“लोकतंत्र की जननी” के रूप में, संवाद और लोकतान्त्रिक विचारधारा पर अनंत काल से हमारा विश्वास अटूट:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment