राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी झील का भ्रमण किया

टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने को तीन माह में डीपीआर तैयार करने के सीएम ने दिए निर्देश

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

टिहरी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय टिहरी जनपद भ्रमण के दौरान कोटी कॉलोनी में टिहरी झील का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने डोबरा चांठी पुल फ्लोटिंग हट्स का भी निरीक्षण किया। टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने के लिए वेपकॉस कंपनी को तीन माह में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है।

1200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से झील के आसपास व्यवस्थाएं स्थापित की जानी है। इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील को विश्व स्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिस को मूर्त रूप देने के लिए बुनियादी सुविधाएं स्थापित की जाएगी ताकि पर्यटकों के आवागमन से स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, अपर निदेशक पर्यटन पूनमचंद आदि उपस्थित थे।

Related posts

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड के भाजपा चुनाव प्रभारी नियुक्त

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस के हुए ‘आप’ के बसंत कुमार, बीजेपी ने भी किया कटाक्ष

Dharmpal Singh Rawat

Uttarakhand Election 2022: Bjp Central Leadership Took Command Of The State, Focus On Jawans And Farmers – उत्तराखंड चुनाव 2022: भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने थामी राज्य की कमान, फोकस में जवान और किसान, पढ़ें खास रिपोर्ट

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment