राज्य समाचार

उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक।

देहरादून 29 मई 2023,

सचिव उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रंजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मानसून से पूर्व की तैयारियों को लेकर राज्य के समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।

सचिव श्री सिन्हा ने जिलाधिकारियों को जिलों में मॉक ड्रिल अनिवार्य रूप से संपन्न किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित विभाग आपदा की स्थिति में जिलों से सम्पर्क बनाये रखने हेतु अपने एक सीनियर ऑफिसर को नोडल अधिकारी भी नामित करें।

उन्होंने कहा कि सभी जिले अपने संसाधनों जिसमें भोजन, पानी, मेडिसन आदि के भंडारण तथा अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लें। मार्गों पर आपदा से संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क सूत्र एवं डिटेल वाले होर्डिंग स्थापित करने से आपदा की स्थिति में आमजन को काफी सुविधा होगी।

बैठक में आईजी उत्तराखंड एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव आपदा प्रबंधन सविन बंसल व राज्य स्तर के समस्त लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।

Related posts

उत्तराखंड: HNBGU में 14 अक्तूबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव

Dharmpal Singh Rawat

हेमकुंट साहिब के यात्रा मार्ग से बर्फ हटाकर भारी बर्फ हटाकर गुरुद्वारे पहुंचे जवान

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने सोमवार को सवाड़ चमोली में सैन्यधाम निर्माण हेतु आयोजित शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment