राज्य समाचार

Discussed voter awareness to increase the vote percentage in Lok Sabha

देहरादून, वोटर जागरूकता में जनसंपर्क की भूमिका पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा आज राउंड टेबल कांफ्रेंस आयोजित की गई। इसमें उत्तराखंड में अपेक्षाकृत कम वोट प्रतिशत के कारणों और इसे बढ़ाए जाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
कॉन्फ्रेंस में उपनिदेशक सूचना और निर्वाचन में नोडल मीडिया रवि बिजारनीया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोट प्रतिशत को बढ़ाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम के निर्देश पर मतदान शपथ का अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि युवाओं को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सोशल मीडिया एक्टिविटीज की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी सराहना की है।
समाजसेवी अनूप नौटियाल ने उत्तराखण्ड में पिछले लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि पहले की अपेक्षा उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ा है, परंतु हम अभी भी राष्ट्रीय औसत से कम हैं। हुडको के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय भार्गव ने कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में हम सभी को सामाजिक भागीदारी निभानी होगी। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती ने कहा कि पीआरएसआई द्वारा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में कार्यरत रही है। कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट ने कहा कि इस कार्यशाला से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
कार्यक्रम में नेशनल काउंसिल के सदस्य अनिल वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर पीआरएसआई के सदस्य वैभव गोयल, डॉ. मनोज गोविल, संजय सिंह, आकाश शर्मा, संजय बिष्ट, पुष्कर सिंह नेगी, सुशील सती, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Discussed voter awareness to increase the vote percentage in Lok Sabha elections

Related posts

सहायक समाज कल्याण अधिकारी भर्ती में प्रशांत की पहली रैंक

देहरादून: DM सोनिका ने किया कलेक्ट्रट परिसर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण 

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: मेडिकल कालेजो से वेतन के आभाव में नही छोड़ सकेंगे डॉक्टर नौकरी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment