राज्य समाचार

District Election Officer Sonika inspected the counting venue and took stock of the counting preparations .

देहरादून , जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पार्टस कालेज रायपुर में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना तैयारियों का जायजा लिया। यहां 4 जून को टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र और हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली विधानसभाओं के लिए ईवीएम में डाले गए वोटों की मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना की समुचित व्यवस्थाए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संम्पादित की जाएं। उन्हेांने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर मूलभूत सुविधा पेयजल, विद्युत की निर्बाद व्यवस्था के साथ ही शौचालय, साफ-सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं सुगम बनाने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए मगणना तैयारियों की व्यवस्था देखी। इसके अलावा उन्होंने मीडिया सेन्टर का निरीक्षण करते हुए नोडल मीडिया, सहायक निदेशक सूचना को मीडिया सेन्टर में व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, अधि.अभि. लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, अधि.अभि. विद्युत गौरव सकलानी, अधि.अभि. लोनिवि कपिल कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

District Election Officer Sonika inspected the counting venue and took stock of the counting preparations

.

Related posts

सहायक निदेशक राष्ट्रीय बचत,को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 तैयारियां करने वालो को मिला प्रशस्ति पत्र

Dharmpal Singh Rawat

कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जांची तीसरी लहर के लिए उपचार व्यवस्थाओं की तैयारियां

Leave a Comment