Uncategorized निर्वाचन

District Magistrate Sonika and Senior Superintendent of Police Dehradun Ajay Singh jointly inspected the election arrangements and security arrangements.

*देहरादून, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करान हेतु जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने आज कलेक्ट्रेट में बनाये जा रहे नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट में चुनाव एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने नामांकन प्रक्रिया कि दौरान बेरिकेटिंग आदि समुचित व्यवस्थाएं को पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

बता दें कि, 20 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 28 मार्च 2024 , नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024, मतदान की तिथि 19 अप्रैल 2024 , मतगणना की तिथि 04 जून 2024 तथा 06 जून 2024 को निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न करा ली जाएगी।

इसके अलावा जिलाधिकारी सोनिका ने 18 मार्च 2024 से पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी एवं सेक्टर ऑफिसर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रंम संपन्न कराए जाने हेतु उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड के प्रेक्षागृह स्थित प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण सामग्री का अवलोकन करते हुए कार्मिकों को बारिकी से जानकारी देने तथा कार्मिकों की शंका एवं समस्याओं का समाधान करें तथा प्रशिक्षण के अंत में कार्मिकों से दिए गए प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्रश्न पूछते हुए जानकारी साझा करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से भी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी जाए। प्रशिक्षण के दौरान प्री-पोल, ड्यूरिंग पोल, आफ्टर पोल के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी एवं सेक्टर ऑफिसर को विस्तृत रूप से जानकारी दी जाए।

प्रशिक्षण 18 मार्च से 20 मार्च 2024 तक पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के लिए दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, जिसमें 2500 कर्मिक प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग करेगें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, नोडल अधिकारी ईवीएम मैनेजमेंट एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, मास्टर ट्रेनर/निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयभारत सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि. तीरथपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरी गोस्वामी, अधि. अभि. जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधि. अभि. कपिल कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भाष्कर सिंह कुलियाल,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाठी , मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, नोडल अधिकारी ईवीएम मैनेजमेंट एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, मास्टर ट्रेनर/निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बद्री चन्द्र सहायक निदेशक एवं जिला सूचना अधिकारी देहरादून द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई।

 

 

Related posts

In the fifth phase of Lok Sabha elections 2024, 695 candidates are in the fray for 49 parliamentary constituencies in 8 states/union territories.

Dharmpal Singh Rawat

Expenditure Observer Scrutiny of the election expenditure accounts of the candidates contesting from Tehri parliamentary constituency by the Election Commission of India.

Dharmpal Singh Rawat

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment