देहरादून धार्मिक पुलिस राज्य समाचार

सांप्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर दून पुलिस सख़्त

 

बीती 27 जुलाई को पटेल नगर थाना क्षेत्र में अमन भंडारी नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना के संबंध में

थाना पटेलनगर पर सुसंगत धाराओं में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर छः मुख्य अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा किया जा चुका है तथा शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के संबंध में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की की जा रही है।

उक्त घटना से संबंधित उसी दिन का एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है उक्त मारपीट की घटना के संबंध में भी थाना पटेलनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया कि जा चुका है व दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

 

उक्त घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर जिन व्यक्तियों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बिगाड़ने का कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है…उसके विरूद्ध थाना पटेल नगर में सुसंगत धाराओं (धारा 153क, 295क तथा 505(2) IPC ) में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है व ऐसे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सभी व्यक्तियों से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था भंग करने के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर प्रचार एवं प्रसारित हो रहे वीडियो फ़ुटेज / पोस्टों को तथ्यों की कानूनी जानकारी के बिना अनावश्यक रूप से प्रचार प्रसार करने से बचें ऐसे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। किसी घटना की वास्तविक जानकारी वह कार्रवाई के लिए संबंधित थाने से जरूर संपर्क कर वास्तविकता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

इस तरह की वीडियो फ़ुटेज /पोस्टों को प्रसारित करने वालों पर जनपद पुलिस द्वारा सघन निगरानी रखी जा रही है तथा पूर्व की भाँति ऐसे व्यक्ति विशेषों के विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Related posts

रेलवे सिग्नल पर मिट्टी डालकर दो ट्रेनों को लूटने की कोशिश, जमकर किया पथराव

टिहरी: ऋषिकेश-श्रीनगर पर गूलर के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान

निकायों में ओबीसी आरक्षण…एक्ट में बदलाव के बाद अब नियमावली में होगा संशोधन

Leave a Comment