देहरादून पुलिस राज्य समाचार

दून पुलिस का सत्यापन अभियान, वसूल किया एक करोड़ जुर्माना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 18/02/2024 की प्रातः संपूर्ण जनपद में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा पी0ए0सी0 को साथ लेकर थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी/ ठेली वालों, स्क्रैप डीलर/ कबाड़ियों व अन्य संधिक्त व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। लगभग 06 घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 6372 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की गई। इसके अतिरिक्त किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 1015 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 1,01,50000/- ₹ का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 278 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई, साथ ही 154 संधिक्त व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 48750/- ₹ का जुर्माना को वसूला गया। इस दौरान विंभिन्न थाना क्षेत्रों में संधिक्त अवस्था में खड़े 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में दाखिल किया गया।

आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पूरे जनपद में सत्यापन अभियान चलाया गया है, जिससे संधिक्त/बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगातार प्रभावी पुलिस करवाही की जा रही है। :- एसएसपी देहरादून

Related posts

एक्सपायर्ड वस्तुओं की बिक्री पर लगेगा प्रतिबंध

Dharmpal Singh Rawat

कोटद्वार: विस अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण के निर्देश

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा 18 से 24 जुलाई तक होगी

Leave a Comment