राज्य समाचार

नशा समाज और परिवार के निर्माण के विकास में अवरोधक:केबिनेट मंत्री रेखा आर्या।

देहरादून, केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने “उत्तराखंड युवा संसद” कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उच्च विचार एवं लक्ष्य रखते हुए उस पर कार्य करनें की जरूरत है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी के नेतृत्व में युवाओं के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है ऐसे में हमें उस मार्ग पर चलने की जरूरत है।

मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित सेलाकुई में दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित “उत्तराखंड युवा संसद” कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा समाज और परिवार के निर्माण के विकास में अवरोधक होता है। साथ ही कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार काम कर रही है आज खिलाड़ियों को जो सम्मान मिल रहा है वह पूर्व में नहीं मिलता था लेकिन वर्तमान में वह सम्मान उन्हें मिल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास के माध्यम से बच्चों के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक व भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Related posts

बागेश्वर: आज तय करेगी जनता अपना नेता , सुबह से मतदान जारी

Dharmpal Singh Rawat

जागड़ा पर्व में उमड़े श्रद्धालु, भंजरा पंचरा की बेटियों ने चढ़ाया सात तोले सोने का छत्र

Dharmpal Singh Rawat

पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र 29 मार्च से प्रारंभ होगा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment