अंतरराष्ट्रीय समाचार राज्य समाचार राष्ट्रीय समाचार

उत्तराखंड में फिर आया भूकंप, नेपाल रहा मुख्य केंद्र

 

 

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है, जिसकी गहराई 10 किमी थी. खास बात ये है कि भूकंप के ये झटके देश की राजधानी से यूपी की राजधानी लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में महसूस किए गए. इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा।

 

भारत-चीन और नेपाल में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. भारत में दिल्ली से लेकर हरियाणा, यूपी, बिहार समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में धरती हिल उठी. अचानक तेज कंपन से अफरातफरी मच गई. पहला झटका रात 11 बजकर 32 मिनट पर लगा जो कई सेकेंड तक रहा. जो बेहद ही तेज था. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल था।

 

शुक्रवार देर शाम भूकंप के तेज झटकों से अफरा तफरी मच गई. भूकंप का पहला झटका देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल था, जिसकी तीव्रता तकरीबन 6.4 मापी गई. इसकी डेप्थ तकरीबन 10 किमी बताई गई है.अब तक जो खबर मिली है उससे उत्तर प्रदेश की राजधानी और बिहार की राजधानी पटना में भी तेज कंपन महसूस हुआ. झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

Related posts

शासन ने अधिकारी राजकुमार नेगी को बनाया DIG RTC

इसराइल के 1000 के लोगों को बंधक बनाने वाले हमास कमांडर को इसराइल सेना ने मौत के घाट उतारा।

Dharmpal Singh Rawat

संसद भवन के लॉन में डॉ.भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment