राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री ने आपातकाल का विरोध करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

देहरादून 25 जून 2023,

दिल्ली: देश में अस्थिर राजनीतिक माहौल और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के चलते, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 को पूरे देश में आपातकाल लगा दिया था। जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को 1977 के लोकसभा आम चुनाव में करारी हार के रूप में भुगतना पड़ा। इतना ही नहीं इंदिरा गांधी स्वयं भी चुनाव हार गई थी। भारतीय जनता पार्टी ने इस दिन को काला दिन मानते हुए आपातकाल का विरोध करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय अवधि हैं, जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर कहा की, 25 जून 1975 को एक परिवार ने अपने तानाशाही प्रवृत्ति के कारण देश के महान लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल जैसा कलंक थोपा था। जिसकी निर्दयता ने सैकड़ों वर्षों के विदेशी शासन के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया। ऐसे कठिन समय में असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्र भक्तों को नमन करता हूँ।

Related posts

कांग्रेस ने लोकसभा में चर्चा के बिना कृषि विधि निरसन विधेयक को पारित कराए जाने को मोदी सरकार पर खड़े किए सवाल।

Dharmpal Singh Rawat

असम राइफल्स के कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी- बेटे और चार सैनिको शहादत को लेकर उग्रवादी संगठन पी.एल.ए. और एम.एन.पी.एफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Dharmpal Singh Rawat

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment