राष्ट्रीय समाचार

Encounter between terrorists and security forces in Baramulla, Jammu and Kashmir: Security forces killed two terrorists.

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आज बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। भारत के दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायल हुए जवानों में एक सेना का और दूसरा पुलिस का जवान शामिल है।

बीते दिन यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, “क्षेत्र में आतंकवादियों के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुंछ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को पकड़ने का आपरेशन शुरू किया गया था।

Encounter between terrorists and security forces in Baramulla, Jammu and Kashmir: Security forces killed two terrorists.

***

Related posts

सीआरपीएफ जवान की जान ड्यूटी के दौरान जाने पर उनके परिजनों को अब 21.5 लाख रुपए की जगह 35 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मदद मिलेगी।

Dharmpal Singh Rawat

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने कम दूरी की वर्टिकल लॉन्च मिसाइल का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

सुरक्षा व बचत प्रदान करने के लिए माइक्रो बचत योजना

Leave a Comment