क्राइम समाचार

जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने 37 स्थानों से अतिक्रमण हटाए।

देहरादून 12 मई 2023

‌जि.सू.का, जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीमों ने आज दर्शनीगेट से सहारनपुर चौक, रिस्पनापुल से हर्रावाला, दर्शनीगेट से सहस्त्रधारा क्रासिंग वाया परेडग्राउण्ड, कमला पैलेस से ट्रांस्पोर्ट नगर, दिलाराम चौक से राजपुर रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। पांचो टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 37 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई।

नगर निगम देहरादून की टीम द्वारा कुल 78 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू. 89.2 हजार जुर्माना, तथा पुलिस टीम द्वारा 42 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू. 21 हजार जुर्माना तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 117 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू. 3.6 लाख का जुर्माना वसूला गया। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की नियमित प्रक्रिया चल रही है। कई स्थानों पर लोग सामान फुटपाथ पर रख कर अतिक्रमण कर रहे है। उन्होनें जनमानस से अनुरोध किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु जो अभियान चल रहा है उसमें सहयोग करें ताकि फुटपाथ खाली रह सके। अतिक्रमण मुक्त किये गए स्थानों पर दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। बार-2 अतिक्रमण करने वालों पर विधिक कार्यवाही अमल लाई जाएगी। उन्होनें पट सभी से अपील करते हुए कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे। इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें।

 

Related posts

ज्वेलरी शॉप से कुंडल चुराने का आरोपी गिरफ्तार

Dharmpal Singh Rawat

ईंट भट्टा स्वामी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

दंतेवाड़ा में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के दस जवान और एक वाहन चालक शहीद।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment