राष्ट्रीय समाचार

प्रवर्तन निदेशक संजय मिश्रा 15 सितंबर तक पद पर बने रहेंगे।

देहरादून 27 जुलाई 2023,

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशक संजय मिश्रा के सेवा विस्तार के संबंध में की गई अपील पर सुनवाई करते हुए 15 सितंबर तक सेवा विस्तार के निर्देश दिए हैं। जबकि केंद्र सरकार ने संजय मिश्रा के कार्यकाल को 15 अक्तूबर तक बढ़ाने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रवर्तन निदेशक संजय मिश्रा 15 सितंबर तक पद पर बने रहेंगे।

केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय में संशोधन करने अपील की थी, जिसमें प्रवर्तन निदेशक संजय कुमार मिश्रा 31 जुलाई तक ही पद पर बने रहेंगे। सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट की पीठ को बनाया कि संजय मिश्रा के सेवा विस्तार को किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उनकी दलील थी कि, फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स की मीटिंग को देखते हुए ये बहुत ज्यादा जरूरी है। संजय मिश्रा ही इस हाईप्रोफाइल मीटिंग को फेस करने की स्थिति में हैं। उनकी बात सुनकर जस्टिस बीआर गवई बोले- संजय मिश्रा के अलावा सारा महकमा नाकारा है क्या? उन्होंने मेहता से सवाल किया कि क्या इससे लोगों को ये नहीं लग रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय में मिश्रा के अलावा कोई काम करने वाला नहीं है। कोर्ट के इस प्रश्न पत्र तुषार मेहता चुप्पी साध गए।

 

 

Related posts

गहराया बिजली संकट: देश में सिर्फ चार दिनों के लिए ही बचा कोयले का स्टॉक।

Dharmpal Singh Rawat

अबाइड विद मी’ की धुन को इस साल के ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में शामिल नहीं किये जाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय सरकार पर निशाना साधा।

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज तिरुवनंतपुरम में 30वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को संबोधित किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment