Environment

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस ‘‘ के उपलक्ष्य पर पौधारोपण किया।

देहरादून 5 जून 2023,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस ‘‘ के उपलक्ष्य पर जनपद देहरादून की नवनिर्मित जिला न्यायालय, देहरादून, पुरानी जेल परिसर, हरिद्वार रोड, देहरादून में पौधारोपण का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हर्ष यादव, वरिष्ठ सिविल जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा पौधारोपण कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सिविल जज ने कहा कि ‘‘पर्यावरण दिवस ‘‘ के उपलक्ष्य पर जो भी पौधें लगाये जाएं उसकी अपने स्तर से भी समुचित देख-रेख भी करें, ताकि पौधें फलें-फूलें एवं बडे़ होकर पर्यावरण को प्रदूषित होेनें से बचायें। उन्होंने यह भी बताया कि, पौधारोपण मानव-जीवन के लिये अत्यंत आवश्यक है तथा बिना वृक्षों के हम मानव-जीवन हेतु आवश्यक आक्सीजन को प्राप्त नहीं कर सकते है तथा वनों की अनुपस्थिति में भविष्य में सम्पूर्ण मानव प्रजाति ही संकट में पड़ सकती है। पेड़ हमें निःशुल्क आक्सीजन प्रदान करते हैं। अतः हमें सभी नागरिकों को पौधारोपण हेतु प्रेरित करना चाहिये। इस अवसर पर अधिकारीगण द्वारा भी विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार वृक्ष के पौधों का पौधारोपण किया गया।

 

Related posts

ओनली वन अर्थ’’ थीम के तहत पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया।

Dharmpal Singh Rawat

“हरेला पर्व” देहरादून के कैन्ट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में पौधारोपण कर मनाया गया।

Dharmpal Singh Rawat

This Fire-Loving Fungus Eats Charcoal

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment